पुलिस लाइन में तैनात उप-निरीक्षक कर रहा था दुकानदारों से रुपयों की मांग

Published

उत्तर प्रदेश: हरदोई में एक वर्दीधारी उप निरीक्षक का शहर में कई दुकानदारों से रुपये मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह दरोगा पहले भी सस्पेंड हो चुके है और अभी 12 नवम्बर को बहाल हुए है. मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच बैठा दी है और जांच के बाद कार्यवाई किये जाने की बात कही है.

शहर इलाके की कई दुकानों पर जाकर वर्दी और टोपी लगाए यह दरोगा पुलिस लाइन में तैनात असगर अली है. दरोगा एक मामले में पहले सस्पेंड किये गए थे जो 12 नवंबर को ही बहाल किये गए है. यह असगर अली नाम के दरोगा शहर के छोटे बड़े कई दुकानदारों के पास वर्दी पहनकर पहुंचे और दुकानदारों से रुपये की मांग करने लगे. पहले तो हर कोई इनकी इस हरकत पर इन्हें हैरत से देखता रहा. लेकिन किसी ने मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वर्दीधारी दरोगा का इस तरह के कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया.

एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच बैठाई गयी है. जांच के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.