Sukma Naxal Encounter : सुकमा में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद भी किया बरामद

Published
Sukma Naxal Encounter
Sukma Naxal Encounter

Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। मुठभेड़ के समय सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया और हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। फिलहाल तलाशी की जा रही है। बता दें कि यह जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने बताया कि मिरतुर पीएस सीमा के पास जप्पेमरका और कामकानार के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रहा है।

इससे पहले भी कई बार हो चुका है मुठभेड़

इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और बीजापुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था। मुठभेड़ बीते शुक्रवार को सुबह में हुई जब एसटीएफ का एक दल नक्सल विरोधी अभियान के बाद वापस लौट रहा था। उससे पहले गुरुवार को बीजापुर-नारायणपुर सीमा के पल्लेवाया-हांदावाड़ा इलाके में मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया था।

इस साल अबतक 114 नक्सली ढेर

इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अभी तक 114 नक्सली मारे जा चुके हैं। 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली, 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मारा था।

लेखक: रंजना कुमारी