Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत दे दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि पूरी सुरक्षा के बीच अब्बास अंसारी को लाया जाए।
बता दें 10 अप्रैल को मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ा जाएगा। वहीं अब्बास अंसारी भी 10 अप्रैल को अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ेंगे। उसके बाद अब्बास अंसारी को वापस गाजीपुर जिला जेल में रखा जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से अब्बास अंसारी को तीन दिन के लिए अंतरिम राहत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 11 और 12 अप्रैल को अब्बास अंसारी अपने परिवार के सदस्यों से मिलेंगे। अंतरिम राहत के बीच अब्बास अंसारी न ही कोई मीटिंग करेंगे और न ही कोई इंटरव्यू देंगे। 13 अप्रैल को अब्बास अंसारी को वापस कासगंज जेल में लाया जाएगा।
पिता के जनाजे में नहीं शामिल हुए अब्बास
बता दें 28 मार्च रात करीब 10:30 बजे मुख्तार अंसारी का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। उसके बाद शनिवार को सुबह करीब 10:45 बजे मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफन किया गया। जहां मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास को पिता के जनाजे में शामिल होने का मौका नहीं मिला।