Supreme Court Kolkata Rape Case Hearing: SC में आज यानी मंगलवार, 20 अगस्त को कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने इस मामले पर स्वयं संज्ञान लिया है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सीएम ममता बनर्जी की सरकार से तीखे सवाल किए है। चीफ जस्टिस ने राज्य सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से पूछा कि जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर रही थी तो उस वक्त पुलिस क्या कर रही थी? आइए जानते है SC में हुई सुनवाई से जुड़ी बड़ी बातें:
SC में हुई सुनवाई से जुड़ी बड़ी बातें
- सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि कोलकाता रेप-मर्डर केस मामला गंभीर है, क्योंकि ये स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध का पता चलने पर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष ने उसे आत्महत्या बताया। यहां तक की FIR भी देर से की गई है।
- SC ने पूछा कि क्या FIR में पीड़िता के मर्डर की बात कही गई थी? सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब यह घटना हुई तो उस वक्त प्रिंसिपल कहां थे? वह क्या कर रहे थे? FIR शाम में दर्ज करवाई गई और इसे आत्महत्या कहा गया। हालांकि, राज्य सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने इससे इनकार किया।
- 14 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में हुए तोड़फोड़ को लेकर SC ने कहा कि जब ये घटना हो रही थी, तब पुलिस क्या कर रही थी? पुलिस का काम क्राइम सीन की रक्षा करना है। कोर्ट में डॉ संदीप घोष को दूसरी जगह नौकरी देने का मुद्दा भी उठा। अदालत ने मामले की जांच कर रही CBI से स्टेटस रिपोर्ट भी देने के लिए कहा है।
- SC ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह एक नेशनल टास्क फोर्स नियुक्त कर रहा है। ये टास्क फोर्स की निगरानी में बनेगा और इसमें डॉक्टर्स को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही अदालत ने इस बात का भी जिक्र किया कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों के आराम करने के लिए जगह नहीं होती है।
- SC ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम युवा डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, कोलकाता में जो कुछ हुआ वह हमें विचलित करता है। पीड़ित डॉक्टर की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, यह सब कैसे हुआ?