Supreme Court On CAA: क्या CAA पर लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Published

Supreme Court On CAA: 19 मार्च 2024 को सुप्रीम कोर्ट नागरिकता संशोधन नियम (CAA) के कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं में सरकार के फैसले को रोकने की मांग की गई है जब तक कि सुप्रीम कोर्ट नागरिकता (संशोधन) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं कर लेती।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने शुक्रवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वकील कपिल सिब्बल की दलीलों पर ध्यान दिया कि एक बार प्रवासी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता प्रदान कर दी गई है, तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता, इसलिए इस पर जल्द से जल्द सुनवाई जरूरी है।

सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें IUML के अलावा अन्य पक्ष और व्यक्ति भी शामिल हैं। आज इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई होगी।

सीएए के खिलाफ 237 याचिकाएं लंबित हैं, जिनमें नियमों के कार्यान्वयन पर रोक लगाने की मांग करने वाली चार अंतरिम याचिकाएं भी शामिल हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई करेंगे।

लेखक: करन शर्मा