Supreme Court’s decision on NEET: नीट पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट फैसला, “पेपर लीक पटना-हज़ारीबाग तक ही सीमित”

Published
NEET-UG Paper Leak
NEET-UG Paper Leak

Supreme Court’s decision on NEET: नीट पेपर लीक मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा, यह एक सिस्टमैटिक फेलियर नहीं है। पेपर लीक केवल पटना और हज़ारीबाग तक ही सीमित था। पेपर लीक व्यापक स्तर पर नहीं हुआ है। इसी के साथ कोर्ट ने एनटीए की सलाह दी कि, एनटीए को आगे के लिए ध्यान रखना चाहिए। इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए। इसी के साथ कोर्ट ने फाइनल फैसला सुनाते हुए कहा, हम नीट की दोबारा परीक्षा की मांग को खारिज कर रहे हैं।

SC की NTA को सलाह, परीक्षा कराने के तौर-तरीको में करें बदलाव

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एनटीए को सलाह देते हुए परीक्षा कराने के तौर-तरीको में बदलाव लाने के लिए कहा। कोर्ट ने कहा, एजेंसी प्रश्न पत्र बनाने से लेकर परीक्षा खत्म होने तक शख्त जांच सुनिश्चित करे। इसी के साथ प्रश्न पत्रों के संचालन के साथ अन्य जांच के लिए एक एसओपी बनाई जाए। पेपर को ट्रांसपोर्ट करने के लिए खुले ई-रिक्शा का उपयोग न करके रियल टाइम लॉक वाले बंद वाहनों का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर आजाद ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए लोकसभा में उठाए अहम मुद्दे, एससी-एसटी छात्रों के लिए विशेष मांगें