Swami Prasad Maurya: यूपी की सियासत में विवादों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या फिर एक बार चुनावी मैदान में लौट आएं हैं। सपा से निकाले जाने के बाद कयास लगाया जाने लगा था कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्या चुनाव लड़ेंगे ? स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज यूपी के कुशीनगर सीट से नामांकन कर दिया है। कुछ दिनों से ये बात चल रही थी कि क्या बहुजन समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्या के बीच गठबंधन होगा लेकिन आज तमाम कयास पर विराम लग गया।
बता दें कि दोपहर में ही बीएसपी ने कुशीनगर सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया था जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। कुशीनगर सीट से इस बार बीजेपी ने विजय कुमार दुबे को उतारा है,वहीं बीएसपी ने शुभ नारायण चौहान को टिकट दिया है। अब देखना होगा कि, क्या स्वामी प्रसाद मौर्या के अकेले चुनाव लड़ने से क्या सपा और बसपा को नुकसान होता या नहीं ?
लेखक – आयुष राज