Swati Maliwal Case: CM अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए- निर्मला सीतारमण

Published
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Swati Maliwal Case: दिल्ली के सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का मामला अब बीजेपी के निशाने पर है। एक के बाद बीजेपी नेता आम आदमी पार्टी को इस मामले पर घेर रहे हैं। साथ ही दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई इस घटना को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

वहीं ऐसे में अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “13 मई से लगातार आज तक एक शब्द नहीं बोला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। उनकी पार्टी की राज्यसभा महिला सदस्य के ऊपर जो हमला हुआ है। वो विश्वास करने योग्य नहीं है, और न ही स्वीकार करने योग्य है। मुख्यमंत्री के घर में मुख्यमंत्री के रहते हुए उनका दांया हाथ माने जाने वाले बिभव कुमार ने AAP की राज्यसभा महिला सांसद, DCW की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए।”

लेखक-प्रियंका लाल