Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप, केजरीवाल को लिखा चार पेज का लेटर

Published
Arvind Kejriwal or Swati Maliwal

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल कथित मारपीट वाले मामले के बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर है। अब स्वाति मालिवाल ने दिल्ली सरकार पर गंभीर लगाते हुए आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को चार पेज का पत्र लिखा है। स्वाति ने केजरीवाल सरकार पर महिला आयोग को कमजोर संस्थान बनाने का आरोप लगाया है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर क्या कहा?

स्वाति ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, “जबसे मैंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, तबसे दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले 6 महीने से किसी को सैलरी नहीं दी गई है, बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया है, 181 हेल्पलाइन वापिस ले ली गई है और अध्यक्ष और 2 मेम्बर की पोस्ट भरने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है।”

“दलित मेम्बर की पोस्ट 1.5 साल से खाली पड़ी है। मेरे जाते ही हर संभव कोशिश की जा रही है महिला आयोग को फिर से एक कमजोर संस्थान बनाने की। महिलाओं से दिल्ली सरकार क्यों दुश्मनी निकाल रही है? मैंने अरविंद केजरीवाल जी को पत्र लिखके उनसे जवाब मांगा है।”

लेखक: रंजना कुमारी