T20 WC 2024 Match Fixing: टी20 वर्ल्ड कप में होने वाली थी मैच फिक्सिंग, युगांडा के खिलाड़ी को कई नंबरों से आए फोन

Published

T20 WC 2024 Match Fixing: टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप मैचों के दौरान एक गंभीर मुद्दा सामने आया है, जब युगांडा के एक क्रिकेटर से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में केन्या के एक खिलाड़ी ने युगांडा के खिलाड़ी को विभिन्न नंबरों से कॉल किया था। हालांकि, खुशकिस्मती से खिलाड़ी ने इसकी शिकायत तुरंत आईसीसी को कर दी और उसकी शिकायत पर आईसीसी ने गंभीरता से कार्रवाई की है।

आईसीसी के एक स्रोत ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, “इसमें आश्चर्यचकित होने वाली बात नहीं है कि युगांडा के प्लेयर से मैच फिक्सिंग को लेकर सम्पर्क किया गया। बड़ी टीमों के मुकाबले एसोसिएट नेशन की टीमों को टारगेट करना आसान होता है।”

मैच फिक्सिंग के बारे में इस तरह की घटनाओं के संदर्भ में, आईसीसी ने मैच फिक्सिंग से जुड़े अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है और अन्य क्रिकेटर्स पर भी विभिन्न प्रतिबंध लगाए हैं। इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय शर्मा के नाम शामिल हैं।