जीत के बाद ही विराट-रोहित ने क्यों लिया टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास?, मंच पर भावुक दिखे दोनों खिलाड़ी

Published
T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को करारी हार देते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत की जीत के बाद से पूरे देशभर में जश्न का माहौल है। लेकिन वहीं एक दुख की लहर भी दौड़ रही है। वजह है, रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेना। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद रोहत शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। भारत की जीत के बाद दोनों ने अपने संन्यास का ऐलान किया है।

विराट ने इस तरह किया टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने विराट कोहली ने जीत के बाद कहा, “फाइनल मैच उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था। हम इस कप को उठाना चाहते थे। अब समय आ गया है कि अगली जेनरेशन टी-20 गेम को आगे ले जाए।” इसी के साथ विराट ने आगे कहा कि “आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए हमें काफी लंबा इंतजार करना पड़ा।”

संन्यास के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल हो नहीं सकता है। मैंने अपने करियर की शुरुआत इसी फॉर्मेट से की थी। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था। मैं काफी शिद्दत से इस जीत को चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। यह पल मेरे लिए काफी भावुक पल है।”

लेखक-प्रियंका लाल