T20 World Cup 2024 INDIA Vs Ireland, जानें कब, कहां, किस समय होगा भारत का पहला मैच

Published
T20 World Cup 2024 INDIA Vs Ireland
T20 World Cup 2024 INDIA Vs Ireland

T20WC IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला भारतीय टीम आज यानी 5 जून, बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। यह मुकाबला न्यूयॉर्क की टाइमिंग के मुताबिक सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा जो कि भारत में रात 8 बजे से देखने को मिलेगा। इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? जानते हैं।

रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली करेंगे ओपनिंग?

रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। बता दें बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग पर दिखाई दिए थे। वहीं उस वॉर्म अप मैच का हिस्सा विराट कोहली नहीं थे। टीम इंडिया में आयरलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों विकेटकीपर को मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत नंबर तीन पर दिखाई दे सकते हैं तो वहीं संजू सैमसन नंबर पांच पर। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के होने की संभावना है।

लेखक-प्रियंका लाल