Tamil Nadu Train Accident: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, पटरी से उतरे डिब्बे, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट

Published
Tamil Nadu Train Accident

Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. मैसूर से दरभंगा होते हुए पेरम्बूर जा रही एक यात्री ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें कम से कम 19 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगी, वहीं 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए.

कैसे घटी यह घटना

यह घटना (Tamil Nadu Train Accident) शुक्रवार की रात लगभग 8 बजकर 27 मिनट की है. जब एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन के पास से गुजर रही थी. ट्रेन के लूप लाइन में प्रवेश करते ही चालक दल को जोरदार झटका लगा. इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हो गई.

आज सुबह से ही चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत कार्य चल रहा है. वहीं, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की. घायलों का इलाज चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग में किया जा रहा है.

इन ट्रेनों के बदले रूट

12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस

13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस

18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस

12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस

07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल

06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल

13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस

02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: सरकार बनते ही सीएम सैनी ने दी खुशखबरी, 25 हजार युवाओं को जल्द मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर