Tarun Chugh: एनसी-कांग्रेस पर तरुण चुग तंज, कहा- “पाकिस्तान के इशारों और कठपुतली के रूप में कर रहे हैं काम”

Published

Tarun Chugh: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर चुनावों में पाकिस्तान के एजेंडे को चलाने का आरोप लगाया है। दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान और एनसी-कांग्रेस गठबंधन दोनों ही 370 की बहाली चाहते हैं। ख्वाजा आसिफ के इस बयान पर तरुण चुग ने कहा कि, “साफ हो गया है की राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। पाकिस्तान के इशारों पर चल रहे हैं। एनसी-कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की कठपुतली के रूप में काम कर रहे हैं।

“एजेंडा मुंगेरीलाल का हसीन सपना बन कर रह जाएगा”

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता पाकिस्तान और पाकिस्तान के इशारों पर नाचने अब्दुल्ला और राहुल गांधी के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। 370 और 35A वापस लाने का पाकिस्तान का राहुल गांधी का, अब्दुल्ला का जो एजेंडा है वह एक मुंगेरीलाल का हसीन सपना बन कर रह जाएगा। वह एक मुंगेरीलाल का हसीन सपना बनकर रह जाएगा