श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

Published

IND vs SRI Series Squard: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की गुरुवार को घोषणा हो गई है। सूर्यकुमार यादव को इस टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा अब वनडे टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। विराट कोहली भी इस दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।वहीं इस दौरे पर दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का 27 जुलाई से होगा। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए 20 तारीख के बाद रवाना हो सकती है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

लेखक – आयुष राज