नई दिल्ली/डेस्क: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर अपने बयान बाजी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. तेजस्वी यादव के इस बयान से सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नज़र आ रहा है.
बीजेपी पर कसा तंज
दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसा. अपने बयान में तेजस्वी यादव नें कहा, “पाकिस्तान से क्या लेना-देना? देश की जनता के क्या हालात हैं उस पर बात होनी चाहिए. ये भाजपा वाले लोगों ने कुछ और नहीं सीखा है क्या? हमारे पास भेज दीजिए हम सिखा देंगे कि नौकरी कैसे दी जाती है.”
‘भाषा शैली पर ध्यान देना चाहिए’
इस बयान के सामने आते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान तेजस्वी यादव पर भड़कते नज़र आए. चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी भाषा शैली पर ध्यान देना चाहिए.
लेखक- वेदिका प्रदीप