Tajinder Singh Bittu resigning from Congress: लोकसभा चुनाव के बीच ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के करीबी नेता कहे जाने वाले तजिंदर पाल सिंह बिट्टू के इस्तीफे से हिमाचल और पंजाब की सियासत में खलबली मच गई है।
BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू
तजिंदर पाल सिंह बिट्टू कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने कहा, “मैंने कांग्रेस पार्टी में 35 साल लगाए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस मुद्दों से भटक चुकी है। मैंने पंजाब के भले के लिए सोचा और भाजपा ज्वाइन की…आज पंजाब में अगर कोई सही विकल्प है, जो वहां के लोगों के लिए, पंजाब की तरक्की के लिए काम कर सकता है तो वो भाजपा है।”