नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार शाम भारतीय सेना के एक वाहन पर आतंकी हमला हुआ है. जिसमें 2 से अधिक जवान घायल हो गए. बता दें कि यह हमला उस समय हुआ जब जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे है.
गैर-स्थानीय मजदूरों पर तीसरा आतंकी हमला
जानकारी के अनुसार यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल इलाके में आतंकवादियों द्वारा एक मजदूर को गोली मारकर घायल करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है.घायल मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी प्रीतम सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था.
आतंकी हमले में छह श्रमिकों की मौत
ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के हमले में एक डॉक्टर सहित छह श्रमिकों की मौत हो गई थी. इससे पहले दिन में नई सरकार के गठन के बाद से कश्मीर घाटी में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए कई राजनीतिक नेताओं ने सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने तथा प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाने की अपील की.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला ने उन्हें एक प्रस्ताव सौंपा जिसमें जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश से राज्य का दर्जा शीघ्र बहाल करने की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: पुणे टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ा
पीटीआई के अनुसार यह बैठक करीब 30 मिनट से ज़्यादा देर तक चली, जिसमें अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर मौजूदा सुरक्षा स्थिति और विकास कार्य सहित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को एक पारंपरिक कश्मीरी शॉल भी भेंट किया. प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले अब्दुल्ला ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.