अमीर बनने के लिए अपनाया ‘लॉरेंस’ नाम का शॉर्टकट, पुलिस ने धरा तो हुआ बड़ा खुलासा

Published
Uttarakhand

Uttarakhand: हल्द्वानी शहर में रहने वाले यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पत्र भेजकर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. जिसके महज 12 घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम गठित की थी, जबकि एसओजी टीम को तफ्तीश के निर्देश दिए थे. अब टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए कई खुलासे किए हैं.

सौरभ जोशी से मांगी गई थी रंगदारी

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त मिला है, जिसमें 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है और पैसे नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को मार डालने की धमकी दी गई है. मामले की गंभीरता और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़े होने पर पुलिस टीम गठित की गई. सोमवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने हल्द्वानी के रामपुर रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया.(Uttarakhand)

यूपी के बदायूं जिले का निवासी है आरोपी

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अरुण कुमार है जो यूपी के बदायूं जिले के फतेहगंज बिसौली का निवासी है. वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पंजाब के मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन वहां से मालिक ने निकाल दिया. इसके बाद उसने पैसे कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी की धमकी दी.(Uttarakhand)

2 करोड़ की फिरौती, 5 दिन का समय…YouTuber Saurabh Joshi को मिली बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी

आरोपी ने बताया कि इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका फायदा उठाकर उसने सौरभ जोशी को धमकी दी. पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी में जाकर पहले सौरभ जोशी के घर की रेकी कर चुका है.

Jhansi Hospital Fire Incident: झांसी अग्निकांड के बाद लखनऊ में एक्शन मोड ऑन

वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया है. साथ ही अभी तक आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी भी नहीं मिली है. घटना का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है जिसको देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का ईनाम दिया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *