बस जलकर खाक… 36 यात्री सवार और पूरा इलाका धुआं-धुआं

Published

नई दिल्ली/डेस्क: मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर मावल तालुका में आधे गांव (किमी 78) के पास पुणे मार्ग पर टायर फटने से अचानक एक निजी यात्री बस जलकर खाक हो गई. इस बस में 36 यात्री सवार थे. सभी यात्री और ड्राइवर सुरक्षित बस से बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई. यह हादसा आज शनिवार सुबह करीब सात बजे हुआ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे आधेगांव की सीमा में एक निजी बस का टायर फट गया. जिससे बस में मौके पर ही आग लग गई. इसके बाद शॉर्ट सर्किट से पूरी बस में आग लग गई. इस बस में 36 यात्री सवार थे.

बस जब पुणे की ओर जा रही थी, तभी टायर फट गया और फिर शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आईआरबी पेट्रोलिंग, डेडूट सिस्टम, डेल्टा फोर्स, वडगांव ट्रैफिक पुलिस सिस्टम के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

चूंकि यह घटना एक्सप्रेसवे पर गांवों को जोड़ने वाले पुल के नीचे हुई, इसलिए कुछ देर के लिए पुल पर धुआं उठता रहा. सौभाग्य से उक्त घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.