Texas Influencer Ashley Grayson: सोशल मीडिया पर आलोचना होना आम बात है, लेकिन शायद की आपने कभी ऐसा सुना हो कि किसी ने इससे परेशान होकर हत्या करने की साजिश रच ली हो. तो आपको बता दें कि टेक्सास की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एशले ग्रेसन को तीन लोगों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई है.
इनमें एक बिजनेस कॉम्प्टीटर, एक महिला जो उसे सोशल मीडिया पर गाली दिया करती थी, वहीं एक और महिला शामिल थी, जिसे ग्रेसन ने खुद की तरह ही बिजनेस मॉडल बनाने के कारण दुश्मन समझ बैठी थी.
साजिश रचने के लिए दोषी करार
अमेरिका अटॉर्नी ऑफिस द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, ग्रेसन (35 साल) सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन बिजनेस और कोर्सेस के द्वारा पॉप्युलर हुई. इन कोर्सेस में वह दूसरों को उनके स्किल को मॉनेटाइज कराने के तरीके सिखाया करती थीं. अमेरिकी अटॉर्नी रेगन फॉन्ड्रन ने 18 नवंबर को इस बात का ऐलान किया कि ग्रेसन को हत्या करने की साजिश रचने के लिए दोषी करार दिया है.
जानें क्या है मामला?
जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, सितंबर 2022 में ग्रेसन (Texas Influencer Ashley Grayson) ने एक मेम्फिस स्थित कपल से तीन लोगों की हत्या करने के लिए 20 हजार डॉलर का भुगतान करने का प्रस्ताव रखा था. इसमें इसका पूर्व प्रेमी, एक महिला जो कि सोशल मीडिया पर उसे गालियां दिया करती थी और एक मिसिसिपी की महिला शामिल थी, जिसे ग्रेसन ने समान काम होने के कारण अपना दुश्मन मार लिया था. ग्रेसन को इस बात का भरोसा हो गया कि उस महिला ने सोशल मीडिया पर उसके काम को नीचा दिखाने के लिए फेक प्रोफाइल भी क्रिएट की थी.
हत्या एक सप्ताह के अंदर कर दी जाती है तो…
अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस ने बताया कि ग्रेसन ने कहा था कि वह हर मर्डर के लिए कम से कम 20 हजार डॉलर देगी. रिकॉर्ड वीडियो कॉल के अनुसार, उसने मेम्फिस के कपल से कहा था मिसिसिपी वाली महिला की हत्या जल्द करनी है और अगर हत्या एक सप्ताह के अंदर कर दी जाती है तो वह अतिरिक्त 5 हजार डॉलर देगी.
जज ने सुनाई 10 साल की सजा
वहीं कपल ने पुलिस को एक तस्वीर दिखाकर झूठा दावा कि उन्होंने हत्या करने का प्रयास किया था. जुलाई 2023 में, पश्चिमी टेनेसी के एक ग्रांड जूरी ने ग्रेसन और उनके पति जोशुआ ग्रेसन के खिलाफ “इंटरस्टेट फैसिलिटी का उपयोग कर हत्या की साजिश” का आरोप लगाया. फिर 31 अक्टूबर 2024 को अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश थॉमस एल. पार्कर ने ग्रेइसन को 10 साल की सजा सुनाई.
यह भी पढ़ें: सिर्फ आरक्षण का लाभ लेने के लिए नहीं किया जा सकता धर्म परिवर्तन… महिला की अर्जी पर SC ने लगाई फटकार