मेवात से रेवाड़ी वापस आए घायलों ने बताई दास्तान, हिंदू संगठन में भारी आक्रोश

Published

रेवाड़ी/हरियाणा: हिंदू संगठनों की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान मेवात के नूह में हुए बवाल के बाद देशभर के हिंदू संगठन में भारी आक्रोश है। बीती देर रात नूह से एक बस रेवाड़ी पहुंची, जिसकी हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर हालात कितने गंभीर हैं। रेवाड़ी पहुंचे लोगों में अधिकतर भिवानी निवासी हैं, जिनमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। घटना के विरोध में रेवाड़ी में भी हिंदू संगठनों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया।

5 जिलों में लगी धारा 144

ब्रज मंडल यात्रा के लिए कल सुबह रेवाड़ी से भी करीब 400 लोग रवाना हुए थे, जिनमें 150 महिलाएं भी शामिल थीं। रेवाड़ी के अधिकतर लोग अभी भी नूह स्थित नलहड के शिव मंदिर में फंसे हुए हैं। रेवाड़ी पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मारपीट के अलावा लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया है। लोगों के मोबाइल छीन ले गए। सोमवार को ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब अचानक एक समुदाय की ओर से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। जिसमें 100 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस प्रशासन को एहतियातन धारा 144 लगाने के साथ इंटरनेट भी बंद करना पड़ा।

नूंह में लगा दो दिन का कर्फ्यू

नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात कर दी हैं। हिंसा के दौरान तीन किलोमीटर तक जो भी गाड़ी उपद्रवियों को रोड खड़ी दिखीं, सबको आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने साइबर थाने की दीवार तोड़ने के लिए बस का प्रयोग किया थाने की दीवार तोड़कर 500 से अधिकर लोग अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियों को भी जला दिया गया।

इस घटना के बाद राज्य सरकार सख्त होती दिखाई दे रही है सीएम मनोहर लाल ने फिलहाल लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जो भी इसका दोषी है उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

रिपोर्ट- सुरेंद्र गौड़

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *