जर्सी अब मैदान में नहीं दिखेगी…लेकिन यादें हमेशा रहेंगी, रानी रामपाल को PM मोदी का पत्र

Published
Rani Rampal Retired

Rani Rampal Retired: भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल द्वारा गुरुवार (24 अक्टूबर) को संन्यास की घोषणा के बाद उनके करीब 15 साल के शानदार करियर का अब अंत हो गया है. ऐसे में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शानदार करियर की तारीफ करते हुए उन्हें एक पत्र लिखा है.

“आपने हमें जो यादें दी हैं, उन्हें हमेशा संजोकर रखा जाएगा”

पीएम मोदी ने सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रानी रामपाल (29 वर्षीय) को बधाई देते हुए लिखा, “भारतीय महिला हॉकी में आपकी 28 नंबर की जर्सी बेजोड़ कौशल और अजेय लक्ष्यों का पर्याय थी. हालांकि यह अब मैदान पर दोबारा नहीं दिखाई देगी, लेकिन देश की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक के रूप में आपने हमें जो यादें दी हैं, उन्हें हमेशा संजोकर रखा जाएगा.” बता दें, भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने अपने करियर के दौरान 28 नंबर की जर्सी पहनकर भारत को टोक्यो ओलंपिक 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान दिलाने में मदद की थी.

खिलाड़ी रानी रामपाल की PM मोदी ने की प्रशंसा

पीएम मोदी ने पत्र में आगे खिलाड़ी रानी रामपाल की प्रशंसा करते हुए कहा, “खेल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक होने के नाते आपने जब अपना पहला मैच खेला तो टीम में एक नई ऊर्जा भर दी. तब से, एक फारवर्ड के रूप में आपने डिफेंस को भेदा है, गोलकीपरों को चकमा दिया है और अत्यंत सटीकता के साथ 200 से अधिक गोल किए हैं.

खिलाड़ी रानी रामपाल ने शेयर किया PM मोदी का प्रशंसा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, “अपने रिटायरमेंट पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रशंसा पत्र पाकर गौरवान्वित हूं. आपके दयालु शब्द बहुत मायने रखते हैं, सर! भले ही मैं मैदान से दूर चली जाऊं, लेकिन मेरा दिल हमेशा उस खेल के साथ रहेगा जिसे मैं प्यार करती हूं. हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया है, और मैं योगदान देना जारी रखूंगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *