Delhi Police Constable Murder Case: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार को पुलिस कांस्टेबल किरण पाल की हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि शुक्रवार (22 नवंबर) की रात को दिल्ली (Delhi Police Constable Murder Case) के गोविंदपुरी इलाके में गश्त कर रहे सिपाही किरणपाल की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस टीम ने की जवाबी कार्रवाई
इस बारे में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल किरण पाल की हत्या के मुख्य आरोपी राघव उर्फ रॉकी की पहचान कल तड़के हुई थी, जिसे स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया. आधी रात के करीब संदिग्ध की पहचान हो गई और पुलिसकर्मियों ने उसे आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया.
संदिग्ध ने पूर्व नियोजित तरीके से पुलिस पर नजदीक से गोलियां चलाईं. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे संदिग्ध गोली लगने से घायल हो गया. उसे ओखला के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस कार्रवाई में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई.
जानें पूरा मामला
शुक्रवार की रात गश्त कर रहे सिपाही किरण पाल ने बदमाशों को नशे की हालत में पकड़ा. घटना के समय आरोपी बदमाश चोरी करने की योजना बना रहे थे. तभी दीपक ने कॉन्स्टेबल को पकड़ा और रॉकी ने चाकू से वार किया. हमले में घायल सिपाही किरण पाल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.