BJP और RSS के बीच होने वाली बैठक टली, जल्द नया शेड्यूल किया जाएगा जारी

Published
Meeting between BJP and RSS
Meeting between BJP and RSS

Meeting between BJP and RSS : यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस के नेताओं के बीच को होने वाली सामंजस्य वाली बैठक को टाल दिया गया है। यह बैठक शनिवार (20 जुलाई) और रविवार (21 जुलाई) को होनी थी। बता दें कि दो दिनों तक चलने वाली ये मीटिंग आरएसएस के सह सरकार्यवाहक अरुण कुमार के साथ होनी थी। लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। अब अगले कुछ दिनों में नया कार्यक्रम बनेगा और जल्द ही तारीख का भी ऐलान कर दिया जायेगा।

बता दें कि इस बैठक में यूपी सरकार और संगठन से जुड़े पांच प्रमुख चेहरों को लखनऊ ही मौजूद रहने को कहा गया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल को शामिल होने के लिए कहा गया था। यही कारण था कि केशव प्रसाद मौर्या ने अपना प्रयागराज दौरा टाल दिया था। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से संघ और बीजेपी के बीच कुछ बातों को लेकर अलग अलग बयान आ रहे थे। अब देखना होगा कि इस बैठक के बाद यूपी की सियासत में बीजेपी को क्या फायदा मिलता है।

लेखक: रंजना कुमारी