New Delhi: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच दो घंटे तक बातचीत हुई जिसमें भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में मिली हार को लेकर ख़ास चर्चा की गई। ये बैठक थोड़ी देर पहले खत्म हुई है। भारतीय जनता पार्टी BJP ने खराब प्रदर्शन पर समीक्षा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में UP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की है। बता दें कि इस बैठक में हार पर चर्चा हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे।
निराशाजनक प्रदर्शन पर बीजेपी की हुई समीक्षा बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से निराश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खराब प्रदर्शन पर समीक्षा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार मीटिंग में भूपेंद्र चौधरी से पूछा गया कि जब जानकारी थी कि हमें यूपी में कम से कम वोट मिलने जा रहा है लेकिन इतनी कम सीटें आएंगी इसका अंदाजा नहीं था. SP को 40 के करीब सीट मिलेगी, ऐसी कल्पना भी नहीं की थी. ये हमारे लिए बड़ा झटका है।
लेखक – आयुष राज