“गुंडे के दबाव में पार्टी ने मानी हार, उठाए मेरे चरित्र पर सवाल”- स्वाति मालीवाल

Published
Swati Maliwal
Swati Maliwal

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने प्रेस कांफ्रेस कर स्वाति मालीवाल के सभी आरोपों को झूठा बताया और भाजपा का षड्यंत्र बताया। उन्होंने यह भी कहा कि स्वाति मालीवाल बीजेपी का मोहरा बन गई हैं। जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर अपनी बात कही।

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?

स्वाति मालीवाल ने कहा, “पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच कबूल लिया था और आज U-Turn। ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा!”

लेखक: रंजना कुमारी