Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक बार फिर धमकी मिली थी. वहीं अब धमकी देने वाले का पुलिस ने पता लगा लिया है. धमकी देने वाला कर्नाटक का है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल पर धमकी भरा मैसेज देने वाले की लोकेशन कर्नाटक में मिली है. मुंबई पुलिस की एक टीम कर्नाटक के लिए रवाना हो गई है. वहां उसे हिरासत में लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी.
बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई है, लेकिन फिर भी उन्हें बार-बार धमकियों मिल रही है. सलमान खान की जान को लगातार खतरा बना हुआ है. सलमान खान (Salman Khan) को आज एक बार फिर धमकी मिली. मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया था.
मुंबई पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है. ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारी गैग आज भी सक्रिय है.
शख्स की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें यह धमकी भरे मैसेज की जानकारी कल (सोमवार-4 नवंबर) मिली जब आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने यह पढ़ा. पुलिस फिलहाल उस शख्स की तलाश में जुट गई है.
कई बार मिल चुकी हैं सलमान को धमकी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था. लेकिन धमकी भरे मैसेज थमने का नाम नहीं ले रहें. सलमान के साथ-साथ उनके पिता सलीम खान को भी धमकी मिल चुकी हैं. हर बार इन धमकियों और हमलों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अनियंत्रित DTC बस ने दो लोगों को कुचला… हुई मौत