सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई को बताया भाई

Published
Salman Khan News

Salman Khan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. यह गिरफ्तारी कर्नाटक के हावेरी टाउन में में हुई है, जिसके बाद उसे बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस के हाथों सौंप गया. आरोपी की पहचान भीखाराम उर्फ विक्रम के रूप में हुई है. जो राजस्थान के जालौर का रहने वाला है.

समाचार चैनल देख किया था मुंबई पुलिस को कॉल

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी बिश्नोई समाज का है. करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी हावेरी जाने से पहले कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर रहा था. वह निर्माण स्थलों पर काम करता था. एक दिन जब वह एक क्षेत्रीय समाचार चैनल देख रहा था तब उसने अचानक मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी.

आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का किया दावा

धमकी भरे मैसेज में उसने सबसे पहले दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. साथ ही आगे कहा, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो हम उन्हें मार डालेंगे. हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है.”