“PM को खुद मणिपुर आकर प्रदेशवासियों की तकलीफ सुनते हुए शांति की अपील करनी चाहिए”- राहुल गांधी

Published
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर दौरे पर रहे। इस दौरान राहुल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात की। इसके साथ ही राहुल मणिपुर के लोगों से मिलने राहत शिविर भी पहुंचे। वहीं, राहुल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं तीसरी बार यहां आया हूं। मैंने सोचा था कि ग्राउंड पर काफी सुधार होगा, लेकिन अभी भी स्थिति वैसी नहीं है, जैसी होनी चाहिए। इसी मामले में आज राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, “आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है।”

मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद, मैं तीसरी बार यहां आ चुका हूं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है – आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है। घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में हैं और हज़ारों परिवार relief camp में जीवन काटने पर मजबूर हैं। प्रधानमंत्री को मणिपुर खुद आ कर प्रदेशवासियों की तकलीफ़ सुनते हुए शांति की अपील करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी और INDIA मणिपुर में शांति की जरूरत को संसद में पूरी शक्ति के साथ उठाकर, सरकार पर इस त्रासदी को खत्म करने का दबाव बनाएंगे।

लेखक: रंजना कुमारी