यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी का एलान

Published
The Sabarmati Report

The Sabarmati Report: गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’  को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के साथ लखनऊ के प्लासियो मॉल में मूवी देखी. जिसके बाद उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा- ज्यादा से ज्यादा लोग इस सच को देख सकें और जान सकें. इसलिए, इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा.

मल्टीप्लेक्स में पीछे की सीट पर बैठे सीएम

बता दें कि, यूपी बीजेपी शासित 5 वां राज्य है, जहां इस फिल्म (The Sabarmati Report)को टैक्स फ्री किया गया है. फिल्म देखने के दौरान सीएम योगी मल्टीप्लेक्स में सबसे पीछे की सीट पर बैठे. उनके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई बीजेपी विधायक भी मौजूद रहे.

स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान विक्रांत मैसी रहे मौजूद

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा- यह उनके लिए एक खास अनुभव है कि फिल्म की स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री मौजूद हैं. विक्रांत के मुताबिक, यह फिल्म (The Sabarmati Report) सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई है.

गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म

दरअसल, ‘द साबरमती रिपोर्ट’  फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा ट्रेन में हुए अग्निकांड पर बेस्ड है. तब गोधरा स्टेशन के पास खड़ी साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर S6 में आग लगा दी गई थी. अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू कार सेवक जिंदा जल गए थे. इनमें 27 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल थे.

जिस समय ये घटना हुई थी उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यरमंत्री थे. गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन दंगों में 790 मुसलमान और 254 हिंदू मारे गए थे. उस वक्त केंद्र में बीजेपी की सरकार थी और अटल बिहारी बाजपेयी प्रधानमंत्री थे.

योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने से पहले अपने संबोधन में कहा- द साबरमती रिपोर्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने वाला दस्तावेज है. इसे हर किसी को देखना चाहिए ताकि सच्चाई को समझा जा सके.

राहुल गांधी के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, संबित पात्रा ने कांग्रेस पर खड़े किए सवाल

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस फिल्म को एंडोर्स कर चुके हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था- खूब कहा है. यह अच्छा है, कि यह सच सामने आ रहा है. वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. फेक नैरेटिव सिर्फ सीमित समय तक ही कायम रह सकता है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे.

Adani Bribery Case: BJP का राहुल गांधी पर पलटवार | Sambit Patra | Rahul Gandhi | Latest News

अभी तक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा में टैक्स फ्री किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *