The Sabarmati Report Film: साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हो रही है. विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें दर्दनाक घाटना की ऐसी झलक दिखाई गई जिसने इतिहास को एक बार फिर से जिंदा कर दिया.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह फिल्म विवादों के घेरे में आकर खड़ी हो गई. लीड एक्टर विक्रांत मैसी के साथ उनके परिवार को कई धमकियां मिली. इतना ही नहीं एक्टर के 9 महीने के बच्चे को भी इस विवाद में खीच लिया गया. फिल्म के रिलीज होने से पहले लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने कई बड़े खुलासे किए हैं.
फिल्म को लेकर विक्रांत मैसी ने किया बड़ा खुलासा
एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 2002 के गुजरात दंगों को अब 22 साल हो चुके हैं. लेकिन अभी तक सच्चाई नहीं पता. गोधरा कांड की आग में कइयों ने रोटियां सेंकीं हैं, लेकिन जो मारे गए, वे सिर्फ आंकड़े बनकर ही रह गए.
उन्होंने बताया कि फिल्म का मुद्दा सेंसिटिव है, यह उन्हें पहले से पता था. उन्हें यह भी महसूस हो गया था कि फिल्म को लेकर पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरीके के रिस्पाॉंस आएंगे. शुरुआत में मैंने सोचा कि यह फिल्म किसी खास धर्म, वर्ग या व्यक्ति के खिलाफ तो नहीं है. फिर बाद में स्क्रिप्ट पढ़कर मैं समझ गया कि यह फिल्म सिर्फ सच्चाई की बाद कर रही है.
क्या आर्ट को दबाना सही है?- विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने मुझे धमकियां दी. मेरे 9 महीने के बच्चे को भी इस विवाद के बीच लाया गया. जो अभी चलना भी नहीं सीख पाया है. हम किस युग में जी रहे हैं? क्या आर्ट को दबाना सही है? एक्टर ने कुछ विदेशी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा, हम अपने यहां की घटनाओं पर फिल्म बनाने के लिए इतना क्यों सोचते हैं?
एक्ट्रेस राशि खन्ना को फिल्म का ऑफर मिलने पर लगा था डर
फिल्म को लेकर एक्ट्रेस राशि खन्ना ने कहा , कहावत है, हम नहीं तो कौन और आज नहीं तो कब? कोई तो ऐसी फिल्में करेगा. गोधरा कांड की सच्चाई किसी को पता नहीं. हमने फिल्म (The Sabarmati Report Film) के जरिए घटना की आग कहां से उठी? कैसे शुरुआत हुई? इन सारी बातों को दिखाया है. उन्होंने बताया कि जब फिल्म का ऑफर आया तब डर जरूर लगा था.