Meerapur sub-inspector viral video: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के दौरान बवाल देखने को मिला था. 20 नवंबर को हुए वोटिंग के दौरान झड़प, पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया. इसी बीच थाना काकरोली क्षेत्र के बूथ पर एक दारोगा पिस्टल लेकर लोगों को भगाते हुए दिखे.
इस दौरान (Meerapur sub-inspector viral video) सामने खड़ी महिलाएं उनके साथ बहस भी कर रही थीं. वहीं इसका वीडियो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर कर उक्त दारोगा पर एक्शन लेने की मांग भी की थी. इसके बाद खुद एसएसपी ने सामने आकर सफाई दी.
पिस्टल तानने वाले थानाध्यक्ष को किया जाएगा सम्मानित
अब पिस्टल तानने वाले थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की गई है. ब्राह्मण महासभा का कहना है कि उग्र भीड़ को राजीव शर्मा ने रोकने की कोशिश की, नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. महासभा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एसएसपी और थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को सम्मानित किया जाएगा.
वीडियो साजिश के लिए की गई वायरल
बता दें कि पिस्टल तानने की घटना पर SSP ने कहा था कि वीडियो साजिश के लिए वायरल की गई और वीडियो अधूरा है. पूरी सच्चाई है यह है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची थी. जहां सड़क जाम करने की कोशिश की गई और पुलिस पर पथराव भी किया गया. जब पुलिस फोर्स ने बल का प्रयोग तो हंगामा करने वाले मौके से भाग गए और महिलाओं को आगे कर दिया.
यह भी पढ़ें: यूपी के 71 कॉलेज को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, राज्य को मिलेगी नई यूनिवर्सिटी! बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर