Ashwini Vaishnaw: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आज यानी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राजनीति में हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बंद होना चाहिए। उन्होंने वैश्विक नेताओं पर हुए हालिया हमलों का हवाला देते हुए क्रांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को पीएम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसी बीच अब केंदीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि, “विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का चयन कर रहा है, वो बहुत चिंताजनक है।”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “सार्वजनिक जीवन में शब्दों का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है। विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का चयन कर रहा है, वो बहुत चिंताजनक है। ‘हिंसा’ और ‘हत्या’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल का सीधा परिणाम होता है, यह समाज में अनावश्यक तनाव पैदा करता है। विपक्ष को ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, अपनी राजनीतिक गरिमा को बनाए रखना चाहिए।”
लेखक: रंजना कुमारी