Russia News: भारत और रूस के बीच संबंध काफी पहले से ही मजबूत रहे हैं लेकिन अब इन संबंधों में एक और आयाम बहुत जल्द जुड़ने वाला है। भारत और रूस के बीच बड़ा समझौता हो सकता है। रूस और भारत नागरिकों की एक दूसरे के देशों में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जून महीने में द्विपक्षीय समझौते पर मंथन शुरू होगा। रूस की एक मंत्री ने इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि रूस और भारत पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए बिना वीजा पर्यटकों के लिए एक दूसरे के देश में आने जाने वाले नियम को लागू करने के करीब हैं।
पर्यटकों के लिए फ्री हो सकता है वीजा
रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय में विशेष परियोजना विभाग की निदेशक निकिता कोन्द्रातेयव के मुताबिक रूस की योजना चीन और ईरान के साथ पहले ही इस तरह के समझौते हो चुकें हैं और अब इसे भारत के साथ दोहराना है। पिछले साल ही रूस और चीन ने एक अगस्त को वीजा मुक्त समूह पर्यटन की शुरुआत की थी। इसी दिन रूस ने ईरान के साथ भी इसी तरह के समझौते को लेकर मुहर लगाया था ताकि नए युग के पर्यटन सहयोग को बढ़ावा मिल सके ।
लेखक – आयुष राज