Assam By-election 2024: असम उपचुनावों को लेकर कांग्रेस में हलचल, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस

Published

Assam By-election 2024: हाल ही में हुए उपचुनावों में विपक्ष के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। इसको लेकर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) ने सभी जिला अधिकारियों और प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तीन दिनों की बैठक आयोजित की। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रभारी जितेंद्र सिंह और लोकसभा के उप नेता गौरव गोगोई सहित राज्य के सभी सांसद और विधायक उपस्थित रहे।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने मंगलवार को घोषणा की कि पार्टी उन सभी पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां उपचुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि असम में कांग्रेस कार्यकर्ता इंडिया ब्लॉक के भीतर साझेदारी के बावजूद अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन में उपचुनाव लड़ने के लिए अनिच्छुक हैं।

हाल ही में आयोजित बैठक के दौरान, जिसमें जितेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया था, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बोरा ने बताया कि कांग्रेस ने पांच वरिष्ठ नेताओं की टीमें गठित की हैं जो जमीनी स्तर तक पहुंचेंगी और रणनीति तैयार करेंगी।

असम की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

हाल ही में आम चुनाव में मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद, सामागुरी, बेहाली, धोलाई, सिडली और बोंगाईगांव विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं, जिन पर उपचुनाव होंगे। बोरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार करेगी और इन निर्वाचन क्षेत्रों में जल्द ही पांच समितियों को भेजा जाएगा।

बता दें कि कांग्रेस की इस घोषणा के बाद विरोधी दलों में भी हलचल मच गई है और वे अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रहे हैं।