नई दिल्ली/डेस्क: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में, मूर्तिकार अरुण योगीराज (ArunYogiraj) की पत्नी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तस्वीर लीक होना गलत है। मंदिर ट्रस्ट ने भी गंभीरता से इस मामले को लेकर उत्तरदाताओं की मांग की है। रामलला की पूर्ण तस्वीरें 22 जनवरी को दिखाई जानी थीं, लेकिन इसका समय से पहले लीक होना प्रशासन को परेशान कर रहा है।
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, तस्वीरें किसी अधिकारी द्वारा लीक की जा सकती हैं, और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक लीक का सोर्स पता नहीं चला है, लेकिन गंभीर कदम उठाए जा रहे हैं। रामलला की दो तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिनमें से एक में मूर्ति ढकी हुई है और दूसरी में पूरी मूर्ति दिखाई जा रही है।, जिनमें से एक में मूर्ति ढकी हुई थी और दूसरी में पूरी मूर्ति दिखाई गई।
मूर्तिकार अरुण योगीराज ने रामलला की खूबसूरत मूर्ति का निर्माण किया है और वह देश के चर्चित मूर्तिकारों में से एक हैं। सरकार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन, यानी 22 जनवरी को, देशभर के सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है, ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा का लाइव दृश्य देख सकें।
लेखक: करन शर्मा