PM मोदी और अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

Published
Diwali 2024

Diwali 2024: आज देशभर में दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर सभी एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, दीपावली के शुभ अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दीपावली की शुभकामनाएं दी है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.

गृह मंत्री ने दी शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को प्रकाश के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दीपोत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, आरोग्य और समृद्धि लेकर आए.

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है. जय सियाराम!

डिप्टी सीएम ने भी दी शुभकामनाएं

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥ उस प्रकाश को नमन करें जो समृद्धि, शुभता, अच्छा स्वास्थ्य, धन की प्रचुरता और शत्रु बुद्धि का विनाश लाता है. प्रकाश पर्व दीपावली हमें अंधकार को समाप्त कर प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है.

आइए, अपने घरों को स्वदेशी दीपों, रंगोलियों व सजावट से आलोकित करें तथा रामभक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना को भी जागृत करें. जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तब हम अपने देश की समृद्धि में योगदान देते हैं. माँ लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद सभी देश व प्रदेशवासियों पर बना रहे, तथा सभी के जीवन में सुख, शांति, एवं समृद्धि बनी रहे. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: National Unity Day: गुजरात के केवड़िया से PM मोदी का संबोधन, कहा- ‘आतंकवादियों के ‘आकाओं’ को पता है कि भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा’