अहमदाबाद: गुजरात में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में अचानक आई भारी बढ़ोतरी ने लोगों को हिला कर रख दिया है। अहमदाबाद के नरोडा में रहने वाली रेखाबेन के परिवार के होश तब उड़ गए जब उन्हें इस महीने का बिजली का बिल 667,873.12 रुपये का मिला।
रेखाबेन के परिवार की मासिक आय लगभग 20 हजार रुपये है। परिवार का कहना है कि साधारण मीटर के समय बिजली का बिल अधिकतम चार से पांच हजार रुपये आता था। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद यह बिल अचानक साढ़े छह लाख रुपये तक पहुंच गया है। उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ने यह बिल मोबाइल पर भेजा है, जिसने परिवार की चिंता को बढ़ा दिया है कि वे इतनी बड़ी रकम कैसे चुका पाएंगे।
स्मार्ट मीटर पर सवाल
स्मार्ट मीटर के लगने से पहले भी वडोदरा के एक निवासी को लाखों रुपये का बिजली बिल मिला था। नरोडा की ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले रेखाबेन के परिवार का मामला सामने आने के बाद स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सरकार का निर्देश
गुजरात सरकार ने राज्य भर में 1 जून तक सभी को स्मार्ट मीटर लगवाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार का कहना है कि स्मार्ट मीटर में छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है और पुराने मीटर व स्मार्ट मीटर से आने वाले बिल का बाद में मिलान किया जाएगा। ऊर्जा विभाग के प्रबंध महानिदेशक जयप्रकाश शिवहरे ने कहा कि लोगों का विश्वास जीतने के बाद ही स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।
फिलहाल, उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ने रेखाबेन के लाखों के बिल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह मामला राज्य में स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों की असंतोष की भावना को और बढ़ा रहा है। रेखाबेन का परिवार अब यह उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलेगा और उन्हें इस भारी भरकम बिल से राहत मिलेगी।