जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं… हंगामे को लेकर PM मोदी का विपक्ष पर निशाना

Published
Parliament Winter Session 2024

Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर 2024) से शुरू हो रहा है. वहीं इसके शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में हंस द्वार के पास महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session 2024) की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा कि शीताकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा. 2024 का अंतिम काल खंड चल रहा है. देश पूरे उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है. साथियों संसद का ये सत्र, अनेक प्रकार से विशेष है.

संविधान के 75 साल की यात्रा शुरू – PM मोदी

उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी बात है हमारे संविधान के 75 साल की यात्रा शुरू हो चुका है. उसका प्रवेश अपने आप में ही लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्ज्वल अवसर है. कल संविधान सदन में सब मिलकर इस संविधान के 75वें वर्ष की, उसके उत्सव की मिलकर शुरुआत करेंगे.

विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है.’

नए सांसदों के अधिकारों को कुछ लोग दबोच देते हैं- PM मोदी

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले PM मोदी ने कहा, “संसद में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिनको जनता ने अस्वीकार किया है, वे संसद को भी मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. देश की जनता उनके सारे व्यवहारों को गिनती है और समय आने पर सजा भी देती है. लेकिन दुख की बात है कि नए सांसदों के अधिकारों को कुछ लोग दबोच देते हैं.”

पीएम मोदी ने कहा “भारत के मतदाता लोकतंत्र के प्रति समर्पित हैं, संविधान के प्रति उनका समर्पण है, संसदीय कार्य प्रणाली में उनकी आस्था है, संसद में बैठे हम सभी को जन-भावनाओं पर खरा उतरना होगा और ये समय की मांग है. इसकी भरपाई का एक ही तरीका है कि हम सदन में बहुत ही स्वस्थ तरीके से हर विषय के विभिन्न पहलुओं को उजागर करें, आने वाली पीढ़ियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी. मुझे उम्मीद है कि ये सत्र बहुत ही फलदायी होगा. मैं एक बार फिर सभी आदरणीय सांसदों को इस सत्र को जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ाने के लिए आमंत्रित करता हूं.”

सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित

वहीं जैसे ही शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई, तभी अडानी मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे की वजह से सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित.

यह भी पढ़ें: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने कह दी ये बड़ी बात, जानें

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *