CM केजरीवाल को मेट्रो में लिखा धमकी भरा मैसेज, शख्स गिरफ्तार

Published

Arvind Kejriwal Death Threat: दिल्ली मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी भरे मैसेज लिखने का मामला हाल ही में रोशनी में आया था। वहीं अब मेट्रो में आरोपी का धमकी भरे मैसेज लिखते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बरेली का रहने वाला है, साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी काफी पढ़ा लिखा है, एक नामी बैंक में काम भी करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने शख्स के खिलाफ दर्ज की FIR

बता दें, आरोपी किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा है। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, न्यूज़ इंडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है, हालांकि मेडिकल के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

CM केजरीवाल को लेकर इंग्लिश में मैसेज लिखा गया था धमकी भरा मेसैज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर 19 मई, 2024 को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में मैसेज लिखा गया था। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और पीएमओ निशाना साधा था, साथ ही आरोप भी लगाए थे।

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *