Cyber ​​Crime in Lucknow: डॉक्टर से 2 करोड़ की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार

Published

Cyber ​​Crime in Lucknow: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) ने लखनऊ एसजीपीजीआई (SGPGI) की डॉक्टर से 2 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए डॉक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा का डर दिखाकर नया फोन खरीदने पर मजबूर किया। इस फोन के माध्यम से ठगों ने डॉक्टर को “डिजिटल अरेस्ट” (Digital Arrest) कर उनके खातों से करोड़ों रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।

गिरफ्तार अपराधियों में ओडिशा की हरिप्रिया प्रधान, प्रयागराज के जितेंद्र कुमार यादव और गाजीपुर के हितेश उर्फ ज्ञानचंद्र शामिल हैं। एसटीएफ की टीम इन आरोपियों के बैंक खाते और डिजिटल वॉलेट की जांच कर रही है। ठगों ने पहले खुद को ईडी और सीबीआई का अधिकारी बताकर डॉक्टर से संपर्क किया और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की बात कहकर उन्हें ठगा।

एसटीएफ ने लखनऊ से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने में सौंप दिया है। इस घटना ने साइबर ठगी के बढ़ते खतरों को उजागर किया है, जहां पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह के जाल में फंस जाते हैं।