IPL 2024 के ऑक्शन से कुछ घंटों पहले तीन स्टार खिलाड़ियों ने वापस लिए नाम

Published

नई दिल्ली/डेस्क: IPL 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई में होगा, जिसमें कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. ऑक्शन की शुरुआत में ही तीन खिलाड़ियों ने नीलामी से अपने नाम वापस ले लिए हैं. इनमें इंग्लैंड के रेहान अहमद और बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम शामिल हैं.

रेहान अहमद

इंग्लैंड की टीम ने उन्हें घरेलू सरज़मीं पर मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए चुना है. हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को चाहिए था कि वह ज़्यादा वक़्त बाहर न रहें, इसलिए रेहान ने आईपीएल के लिए नाम वापस ले लिया.

तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम

बांग्लादेश के गेंदबाज़ तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम भी आईपीएल से अपना नाम वापस ले चुके हैं. इन्हें बांग्लादेश की टीम ने मार्च-अप्रैल में घरेलू सरज़मीं पर खेलने के लिए चुना है.

IPL 2024

यह एक ऐतिहासिक ऑक्शन होगा क्योंकि यह पहली बार है जब आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर हो रही है, और इस बार महिला ऑक्शनर भी शामिल होंगी.

लेखक: करन शर्मा