Tiger war: 50 बच्चों के पिता बजरंग की हत्या, इस साल महाराष्ट्र में 42 बाघों की मौत!

Published

Tiger war: महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य में बाघों के बीच संघर्ष में एक बाघ की मौत हो गई है। इस संघर्ष में 50 बच्चों के पिता 13 साल के ‘बजरंग’ की हत्या कर दी गई। टाइगर सेंचुरी के फील्ड डायरेक्टर डॉ. जीतेंद्र रामगांवकर ने कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बजरंग’ पर ‘छोटा मटका’ नाम के बाघ ने हमला कर मार डाला।

वन्य जीव विशेषज्ञ निखिल अभयशंकर का कहना है कि बजरंग और छोटा के बीच संघर्ष की मुख्य वजह सीमा विवाद हो सकता है। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसलिए हत्यारा गंभीर रूप से घायल हुआ होगा। उन्होंने कहा कि छोटो मटका को तुरंत ढूंढा जाए और उसके स्वास्थ्य की जांच कराई जाए।

छोटा मटका तीन मादा बाघिनों से जन्में 8 शावकों का पिता है। वनसंरक्षक आणि क्षेत्र संचालक डॉ. जितेंद्र रामगांवकर कहते हैं कि एक शक्तिशाली बाघ अपने शावकों की रक्षा करता है और उसके क्षेत्र में घुसपैठ करने वालों को मार डालता है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जनवरी से अब तक महाराष्ट्र में 42 बाघ मारे गए हैं।