Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान

Jammu Kashmir Assembly Election 2024

2:20 PM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। विकास और शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ है।धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जो विकास की लहर आई है, उसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलना प्रारंभ हो गया है।जम्मू-कश्मीर की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है। इस बार के चुनाव में यहां के मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए जम्मू-कश्मीर में कमल खिलाने जा रहे हैं।"


2:02 PM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "यह प्रधानमंत्री मोदी की विकास व विश्वास के विजन की जीत है। जहां उन्होंने विकास किया है वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता का विश्वास जीता है। भारी पोलिंग यह बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी की जो सबका साथ, सबका विकास की सोच थी वो पूरी हुई है। आज जनता भारत के लोकतंत्र पर विश्वास कर रही है।"


1:42 PM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान हुआ है।

अनंतनाग - 37.90 %

डोडा - 50.81 %

किश्तवाड़ - 56.86 %

कुलगाम - 39.91 %

पुलवामा - 29.84 %

रामबन - 49.68 %

शोपियां - 38.72 %


12:21 PM(2 दिन पहले)

लोगों को समझ आ गया है कि ये वोट बहुत जरूरी है- NC के उम्मीदवार रियाज़ अहमद खान

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: शंगस निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रियाज़ अहमद खान ने कहा, "लोगों में उत्साह है। वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को समझ आ गया है कि ये वोट बहुत जरूरी है। आज का वोट खामोश इंकलाब के लिए है। मैं सभी से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और वोट करें।"


12:19 PM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: पद्दर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, "मैं मतदाताओं को मबारकबाद देना चाहता हूं। आज जिस प्रकार से लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि लोकतंत्र पर लोगों का बहुत विश्वास है।"


11:51 AM(2 दिन पहले)

11 बजे तक करीब 27 फीसदी वोटिंग

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान हुआ।

अनंतनाग - 25.55 %

डोडा- 32.20 %

किश्तवाड़- 32.69 %

कुलगाम- 25.95 %

पुलवामा- 20.37 %

रामबन- 31.25  %
शोपियां - 25.96 %


11:15 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जिला निर्वाचन अधिकारी बशारत कयूम ने कहा, "पुलवामा की चारों विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। लोगों में काफी उत्साह है। हर पोलिंग स्टेशन पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है।"


10:52 AM(2 दिन पहले)

राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- जम्मू-कश्मीर को Union Territory बनाना उसका अपमान

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है - ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है।

INDIA को दिया आपका एक-एक वोट

- आपके अधिकार वापस लौटाएगा

- रोज़गार की बहार लाएगा

- महिलाओं को मज़बूत बनाएगा

- आपको 'अन्याय काल' से बाहर लाएगा

- जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा।

आज, बड़ी से बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें

- INDIA को वोट दें।


10:45 AM(2 दिन पहले)

सोच-समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करें- NC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें। हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं। लोग घरों से निकलें और सोच-समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करें।"


10:33 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: उपायुक्त एवं DM राजेश कुमार शवन ने कहा, "विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। लोग निडर होकर आएं और अपना मत डालें। कंट्रोल रूम से सब चीजों पर निगरानी की जा रही है।"


10:14 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा,  "माहौल अच्छा है, मतदान अच्छे तरीके से हो रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस कामयाब होगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें।"


9:53 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 11.11% मतदान हुआ।

अनंतनाग - 10.26 %

डोडा - 12.90 %

किश्तवाड़ - 14.83 %

कुलगाम - 10.77 %

पुलवामा - 9.18 %

रामबन - 11.91 %

शोपियां - 11.44 %


9:34 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1836253044700516754


9:16 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जिला निर्वाचन अधिकारी हरविंदर सिंह ने कहा, "मतदान शुरु हो गया है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वो अपने मत का उपयोग जरूर करें।"


9:13 AM(2 दिन पहले)

जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी- भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार 

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी। भाजपा की जीत निश्चित है।"


9:11 AM(2 दिन पहले)

माहौल कांग्रेस के पक्ष में- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। प्रधानमंत्री मोदी तीन परिवारों को दोष दे रहे हैं जबकि वहां पर इतिहास बनाने वाले यही लोग हैं। प्रधानमंत्री खुद बौखला कर बोल रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। अच्छे परिणाम आएंगे। भाजपा को शिकस्त मिलेगी। राजनीति में आजकर भाजपा द्वारा जो कुछ बोला जा रहा है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"


9:02 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: कुलगाम सीट से CPI(M) उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा, "मेरी तरफ से मतदाताओं से अपील है कि वोट करें, अमन कायम रखें। ये चुनाव अभूतपूर्व परिस्थितियों में हो रहे हैं। 6 साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बंद है। हम अमन और गरिमापूर्ण जीवन चाहते हैं।"

https://twitter.com/AHindinews/status/1836244856798318741


8:31 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने से पहले पूजा की। किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "किश्तवाड़ की जनता ने मुझे प्यार और आशार्वाद दिया। वो अपनी बेटी को सेवा का अवसर दें। हम सब भाजपा की सोच सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के साथ आगे बढ़ेंगे।"

https://twitter.com/AHindinews/status/1836237416153387490


8:25 AM(2 दिन पहले)

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, "10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों में खुशी है। ये कतारें महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, तानाशाही के खिलाफ लोगों का रोष है।"


7:57 AM(2 दिन पहले)

घरों से बाहर निकलें और मतदान करें- बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, "बहुत खुशी हो रही है। इस बार विकास को वोट करना है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर निकलें और मतदान करें ताकि यहां विकास हो।"


7:27 AM(2 दिन पहले)

पहले मतदान, फिर जलपान- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहाँ के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो। पहले मतदान, फिर जलपान।"


7:18 AM(2 दिन पहले)

किश्तवाड़ में मतदान शुरू

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र में वोटिंग शुरू हो चुकी है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1836218719896506833


7:16 AM(2 दिन पहले)

PM नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से की अपील

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live:  पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ, मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।"


7:04 AM(2 दिन पहले)

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है।