Tips to Remove Dark Circles: ऑफिस का काम, सोशल मीडिया के इस नए युग में हमारा ज्यादातर समय दिन स्क्रीन के सामने ही बीत रहा है. ऐसे में आंखों के नीचे काले घेरे होना लाजमी है. लेकिन वहीं, इस हेक्टिक शेड्यूल में समझ नहीं आता कि खुद का ध्यान कैसे रखें? ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में जो आंखों के नीचे होते काले घेरों से छुटकारा दिला सकते हैं.
डार्क सर्कल्स के कारण
- ज्यादा थकान होना डार्क सर्कल्स का मुख्य कारण होता है. अगर एक समय सीमा से ज्यादा जागते हैं तो भी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं.
- बढ़ती उम्र भी डार्क सर्कल्स का एक कारण है. क्योंकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे शरीर में मौजूद कोलेजन भी धीरे-धीरे खोने लगता है. नतीजतन, त्वचा डल और डार्क दिखने लगती है और डार्क सर्कल्स भी आंखों के नीचे हो जाते हैं.
- लगातार लंबे समय तक स्क्रीन को देखते रहना. यह भी डार्क सर्कल्स का मुख्य कारण है. जब आंखों पर दबाव पड़ सकता है, और तनाव होता है तो आँखों के आस-पास की त्वचा काली होने लगती है.
- आंखों के नीचे होते काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए आपको 2 चीजों की आवश्यकता होगी. पहली सुपारी और दूसरी कैस्टर ऑयल यह दोनों ही चीजें प्राकृतिक हैं. सुपारी और कैस्टर ऑयल से तैयार किए गए पेस्ट के इस्तेमाल से आप काले घेरे से छुटकारा पा सकते हैं.
सुपारी
सुपारी का उपयोग सदियों से आयुर्वेद में स्वास्थ्य और त्वचा के लिए किया जा रहा है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. सुपारी में मौजूद टैनिन स्किन को टाइट करता है, इसके इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स को कम किया जा सकता है.
कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल में मौजूद रिसिनोलेइक एसिड स्किन को नरिश करने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है. इससे आंखों के नीचे हो रखी सूजन और काले घेरे को कम करने में मदद मिलती है.
सुपारी और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल
सबसे पहले आपको एक सिलबट्टा या फिर पत्थर लेना है फिर 2 चम्मच कैस्टर ऑयल को आप सिलबट्टे के ऊपर डाल दें. इसके बाद सुपारी का एक टुकड़ा लें और उसे कैस्टर ऑयल में गोल-गोल घुमाते हुए घिसें. जब तेल में घिस-घिसकर सुपारी का पेस्ट बन जाए तो उसे अपनी आंखों के नीचे लगा लें. 15 मिनट तक इस पेस्ट को लगा कर रखें और फिर बाद में फेस वॉश कर लें. आपको पहली बार के इस्तेमाल में ही परिणाम दिखने लगेंगे. लेकिन फिर भी आपको ऐसा आपको हमेशा करना होगा. क्योंकि एक अच्छे परिणाम के लिए स्थिरता का होना बहुत महत्वपूर्ण है.