Tirupati Laddu Controversy: जगन मोहन रेड्डी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्टी, कहा- चंद्रबाबू नायडू को लगाई जाए फटकार

Published
Tirupati Laddu Controversy

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद पर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस बात का दावा किया है कि लड्डू में पशु की चर्बी मिलाई गई है। इसी बीच जगन मोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

जगन मोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

वहीं, अब YSRCP चीफ जगन मोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Laddu Controversy) की पवित्रता को धूमिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जगन मोहन रेड्डी ने PM से नायडू को फटकार लगाने और सच्चाई को उजागर करने की अपील की है।

‘नायडू को फटकार लगाई जाए’

जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि चंद्रबाबू नायडू आदतन झूठ बोलने वाले इंसान है। वह राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए नीचे गिर गए हैं। यह आवश्यक है कि झूठ फैलाने के लिए नायडू को फटकार लगाई जाए और सच्चाई सबके सामने लाई जाए।

यह भी पढ़ें: Ayodhya News: MP अवधेश प्रसाद के बेटे पर FIR दर्ज, अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *