TMC का घोषणापत्र जारी, नहीं लागू होने देंगे CAA-NRC

Published
TMC Manifesto

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ममता बनर्जी भी अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. आज यानि 17 अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (TMC Manifesto) जारी कर दिया है.

ममता बनर्जी का वादा

इस घोषणा पत्र (TMC Manifesto) में ममता बनर्जी ने सीएए और एनआरसी को लेकर बड़ा वादा किया है. उन्होंने अपने घोषणापत्र में साफ कहा है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह सीएए और टीएमसी लागू नहीं होने देंगे. सीएए और एनआरसी को जड़ से खत्म करने की बात कही है.

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण (19 अप्रैल) में ही पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होने हैं.

डेरेक ओ ब्रायन का बयान

टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, “इस घोषणापत्र में टीएमसी जनता से 10 बड़े वादे कर रही है. हमारा स्टैंड है कि बंगाल में सीएए लागू नहीं होगा, एनआरसी और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी लागू नहीं होने देंगे. इंडिया ब्लॉक के हिस्से के रूप में केंद्र में तृणमूल की सरकार बनने पर ये वादे पूरे किए जाएंगे.”

लेखक- वेदिका प्रदीप