नयी दिल्ली: बांग्लादेश इस वक्त भयंकर हिंसा और तख्तापलट का शिकार हो रहा है इसी बीच अब भारत में भी सियासत तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने सोमवार को बांग्लादेश के घटनाक्रम से जुड़ा विषय लोकसभा में उठाने की कोशिश की, हालांकि पीठासीन अध्यक्ष ने से उन्हें अनुमति नहीं दी।
आपको बता दें कि लोकसभा में मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद बंदोपाध्याय के आग्रह पर पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने उन्हें बोलने का मौका दिया, लेकिन बांग्लादेश का मुद्दा उठाने पर सभापति ने उनको रोक दिया।
इस दौरान एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी कुछ कहते नजर आए, लेकिन पाल ने कहा, ‘‘आप अपने देश की चिंता करिये।’’