नई दिल्ली/डेस्क: संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज (16 फरवरी) ‘ग्रामीण भारत बंद’ बुलाया गया है. इसके तहत देश के किसान-मजदूरों से अपील की गई है कि आज अपने काम को पूरी तरह बंद रखें. शंभू बार्डर पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों से किसानों की हलचल पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जहां से कंप्यूटर स्क्रीन पर लाइव देखा जा रहा है. शंभू बार्डर के पास पुलिस द्वारा कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जहां से पंजाब वाले हिस्से में हो रही हलचल पर नजर रख रहे हैं.
भारत बंद अपडेट
- संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. किसानों का कहना है कि भारत बंद के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट, प्राइवेट दफ्तर, गांव की दुकानों के साथ ही कृषि गतिविधियां और मनरेगा के तहत काम भी बंद रहेगा.
- ग्रामीण इलाकों में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को भी बंद रखा जाएगा. किसान संगठनों का कहना है कि बंद के दौरान एंबुलेंस, शादी वाले वाहन परीक्षा देने जा रहे छात्रों, मेडिकल दुकानें प्रभावित नहीं होगा.
- बैंक कल खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे.
- भारत बंद में भाग लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और ट्रेड यूनियनों ने पिछली पेंशन योजना को समाप्त करने और आठवें वेतनमान आयोग की स्थापना करने का अपना इरादा घोषित किया है.
- इस बंद को लेकर दिल्ली-एनसीआर में लोकल प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है. जहां एक ओर संवेदनशील क्षेत्रों और दिल्ली से जुड़े बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
- किसान मोर्चा के आह्वान पर पर शुक्रवार को होने वाले भारत बंद के असर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा व ग्रामीण क्षेत्रों कार्य बंद रहेंगे.
- आंदोलनकारी संगठन ने आम लोगों से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को प्रभावित न करने का आश्वासन दिया है. ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली ऐम्बुलेंस और स्वास्थ्य सेवा पर इसका असर नहीं होने की संभावना है.
लेखक: इमरान अंसारी